समय की महिमा
समय को इस सृष्टि की सबसे अनुपम और बलवती वस्तु माना गया है। जब समय यानी वक्त बदलता है तो इंसान को राजा से रंक और रंक से राजा बना देता है। समय के कहर से बड़े-बड़े राजा-महाराजा तक घबराते हैं। कहा जाता है कि समय एक अच्छा चिकित्सक भी है। यह बड़े से बड़े घाव को भरने में सक्षम है। तभी तो कहते हैं: "जिन्दगी चार दिन की है, दो दिन आपके हक में और दो दिन आपके खिलाफ! जिस दिन हक में हों तो श्रीमान, गुरूर मत कीजिए। जिस दिन खिलाफ हों तो थोड़ा सब्र जरूर कीजिए क्योंकि समय बड़े से बड़ा घाव तक भर सकता है।“
यों, समय को सच्चाई के पिताश्री की संज्ञा भी दी गयी है क्योंकि समय सभी चीजों को परिपक्व कर देता है। दूसरे शब्दों में समय के साथ सभी चीजें उजागर हो जाती हैं । समय कुछ भी बदल सकता है पर किसी के लिए कभी रुकता नहीं है। कहते है "आदमी अच्छा या बुरा नहीं होता बल्कि उसका समय अच्छा और बुरा होता है। जब समय अच्छा चल रहा होता है तो सब काम अपने आप अच्छे हो जाते है, लेकिन खराब समय शुरू होने के बाद बनते काम भी बिगड़ने लगते है। समय को एक अच्छा अध्यापक भी माना गया है ।यह हमें हमेशा सिखाता रहता है। स्कूल में हमें सीखने के बाद परीक्षा देनी पड़ती है लेकिन समय हमारी पहले परीक्षा लेता है और फिर सिखाता है।
कहने का तात्पर्य है यह है कि समय महाबली है और वह ‘उचित-अनुचित’ की पूरी खबर रखता तथा समय आने पर ‘काल के कटघरे’ में सब को खड़ा कर देता है।अज्ञानी लोग काल की इस चाल को समझते नहीं हैं। जिस दिन समझने लगेंगे उस दिन से कोई भी बुरा काम नहीं करेंगे ।
ध्यान से विचार करें तो कॅरोना यानी कोविड-19 भी हम को एक संदेश देता है जिसे समझने की ज़रूरत है। यह संदेश एक तरह से समय की पुकार है।जिस तरह से मनुष्य ने प्रकृति का दोहन किया है,अपने आचार विचार बदले हैं,जीवन शैली बदली है,स्वस्थ मानसिकता को तिलांजलि दी है आदि उससे विक्षुब्ध हो कर समय अथवा काल सम्भवतः हम से प्रतिशोध ले रहा है।मानवता के लिए अच्छा सोचेंगे 'समय' भी हमारे लिए अच्छा सोचेगा।
शिबन कृष्ण रैणा
Casino Del Sol, Tunica - jtmhub.com
ReplyDeleteWith over 3,300 slot machines, 태백 출장마사지 60 하남 출장샵 table games, and a poker room, Tunica is famous for its high-end 아산 출장샵 casino gaming. The Tunica Casino Resort is 포천 출장샵 a casino 충청남도 출장샵