Thursday, August 11, 2016

मज़बूत और बहादुर सेना


सेना में भर्ती के कुछ नियम हैं जिनका पालन कड़ाई से होता है और होना भी चाहिए।इन नियमों के साथ कोई समझौता नहीं।शारीरिक क्षमता/परीक्षण,जिसमें लंबी दौड़ को एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करना,निर्धारित मानकों के अनुसार कद-काठी,न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आदि जिसके पास है वह सेना में भर्ती हो सकता है,चाहे वह फिर किसी भी धर्म,जाति,समुदाय अथवा वर्ग का क्यों न हो?आज की तारीख में यही एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आरक्षण नहीं है और होना भी नहीं चाहिए। सेना में भर्ती का प्रधान आधार होता है बौद्धिक कौशल और फिटनेस।आरक्षित अथवा दलित वर्ग से भी अगर कोई इन शर्तों को पूरा करता है तो भर्ती के सर्वथा योग्य है।मज़बूत और बहादुर सेना के लिए भर्ती के नियमों का मज़बूती से पालन होना बहुत ज़रूरी है।

No comments:

Post a Comment