दुबई के ‘ग्लोबल विलेज’ में रिक्शा से यात्रा
दुबई के ‘ग्लोबल विलेज’ में रिक्शा से यात्रा करने का अपना एक अलग आनंद है। दरअसल,भीतर कार ले जाने की इजाजत नहीं है और मुख्य ‘ग्लोबल विलेज’ पार्किंग-एरिया से काफी दूर है। इसलिए लोग रिक्शों का सहारा लेते हैं। इन पर सभी देशों के सैलानी सवारी का मजा लेते हैं। रिक्शा-चालक ज्यादातर यूपी और बिहार से आये हुए हैं।इन रिक्शा वालों को ‘ग्लोबल विलेज’ ने स्पांसर किया है।इनकी यहां अच्छी इनकम होती है।
No comments:
Post a Comment