बेटे बहू की शादी की आज 19वीं वर्षगांठ
बेटे बहू की शादी की आज 19वीं वर्षगांठ थी।शाम का खाना शारजाह/यूएई में स्थित 'कामथ' रेस्टोरेंट में खाने का कार्यक्रम बना।शुद्ध शाकाहारी भारतीय पद्धति का खाना।साफ-सफाई के साथ-साथ मेहमान नवाज़ी भी मन माफिक।भारतीय मूल के इस भोजनालय का नाम सुन रखा था।आज भोजन भी कर लिया।सुना है यूएई में इस होटल की हर बड़े शहर में शाखाएं हैं। एक चित्र कामथ होटल के अंदर का है।बाकी बाहर से लिए गए हैं।
(The Kamat chain of restaurants has been operating in the UAE since 1992. With many awards and accolades to its credit including Dubai’s Best Vegetarian Restaurant Award by Khaleej Times, Hygiene Award from Dubai Municipality Health Department and the 2 Black Hats by What’s On.)
No comments:
Post a Comment