जेबेल जैस का पर्वत
संयुक्त राज्य अमीरात/UAE के रासलखैमा अमीरात/राज्य के दर्शनीय स्थानों में जेबेल जैस का पर्वत है जिसकी चोटी समुद्र-तट से लगभग 5,780 फुट अथवा 1900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।इस बार इस पर्वत को देखने का अवसर मिला।दुबई से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इसका सम्बन्ध हज्जर-पर्वत-शृंखला से है।
शीघ्र ही इस दर्शनीय स्थान के बारे में पूरा विवरण अलग से एक लेख में प्रस्तुत करूंगा।फिलहाल मात्र एक टिप्पणी और कुछ चित्र।पर्वत चोटी तक पहुंचने के पहाड़ी/घुमावदार मार्ग को देख मुझे जम्मू-कश्मीर के राजमार्ग और कालका-शिमला के पेचदार मार्ग की बरबस याद हो आई।बस फर्क इतना था कि ये दो मार्ग हरियाली से भरे-पूरे और ठंडे-ठार हैं और जैस वाला मार्ग रूखा-सूखा और वनस्पति शून्य!
No comments:
Post a Comment