Friday, June 17, 2016



भगवती महाराज्ञा/खीर भवानी का मंदिर 

आज ज्येष्ठाष्टमी है।कश्मीरी पंडित इस दिन को भगवती महाराज्ञा की पूजा-अर्चना के रूप में मनाते हैं।महाराज्ञा का यह प्राचीन मंदिर तुलामुला(गांदर बल)कश्मीर में स्थित है।श्रीनगर से यह स्थान लगभग बीस-पचीस किलोमीटर की दूरी पर है।इस मंदिर की प्राचीनता और महिमा का वर्णन धर्म-शास्त्रों में विस्तार से मिलता है।(मैं ने इस मंदिर के बचपन में और युवाकाल में भी कई बार दर्शन किये हैं।भजन मंडलियां,माता के जयकारे,नैवेद्य प्रसाद,पूजा पाठ,दान दक्षिणा,भजन कीर्तन,हलवा पूड़ियाँ मंदिर की परिक्रमाएं,चाय-पानी ,लुक्का छुप्पी आदि।अपार भक्तों के बीच गुज़ारे उत्साह और उल्लास के वे दिन आज तक स्मृतिपटल पर अंकित हैं।)

















No comments:

Post a Comment