भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान,शिमला
वर्ष १९९९ से लेकर २००१ तक मैं भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान,राष्ट्रपति निवास,शिमला में फेलो रहा जहाँ पर मैं ने ‘अनुवाद की समस्याओं’ पर काम किया.यह कार्य संस्थान से प्रकाशित हो चूका है और सर्वत्र सराहा गया है.शिमला स्थित इस सर्विख्यात संस्थान में बिताये लगभग ढाई वर्ष मैं अपने अकादमिक जीवन के अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष मानता हूँ.हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल स्व० श्रीविष्णुकांत शास्त्रीजी के साथ लिया गया चित्र मुझे इस संस्थान की अकादमिक गरिमा की याद दिलाता है.
No comments:
Post a Comment