गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार
आज दुबई के सबसे बड़े गुरुद्वारे को देखने का सुअवसर मिला।व्यवस्था और आस्था का अद्भुत सम्मिश्रण।भव्यता भी उच्चकोटि की। दुबई में काम करने वाले लगभग 50000 सिखों की श्रद्धा का प्रतीक 'गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार" ।सुना है कि तकरीबन 12 अरब रुपयों की लागत से बने इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे को बनाने में यूएई की सरकार ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया है।इस गुरुद्वारे में परिवार सहित लंगर छकने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment