Friday, June 17, 2016

शारजाह की नयी सब्जी मंडी

शारजाह की नयी सब्जी मंडी के बारे में सुन रखा था. आज देखने का अवसर भी मिल गया.सचमुच अद्भुत और दर्शनीय! इस सब्जी मंडी का नाम है ‘सौक अल-जुबैल’. सैंतीस सौ वर्ग मीटर पर फैले इस विशालकाय वातानुकूलित परिसर में मुख्यतया तीन मार्किट अवस्थित हैं. एक में फल-फ्रूट और सब्जियाँ,दूसरे में मीट और मछली और तीसरे में सूखे मेवे आदि की दुकानें हैं. कुलबिल ३७० दुकानें हैं जिन में २१२ सब्जी और फल-फ्रूट की और शेष दुकानें मांस-मछली आदि की.पहले यह मंडी दूसरी जगह पर हुआ करती थी.नया परिसर बनने पर पुरानी मंडी की सारी दुकानें यहाँ पर शिफ्ट कर दी गयीं. व्यवस्था और साफ-सफाई अपने चरम पर. कहीं कोई गिचपिच नहीं,कोई चख-चख नहीं.कोई हो-हुल्लड़ भी नहीं.एक दाम. कोई चुकाव-मुकाव नहीं.यूएई चूंकि-कृषि प्रधान देश नहीं है,अतः फल,सब्जी आदि खाने-पीने की चीज़े मुख्यतया ओमान,भारत,पाकिस्तान,इटली,अमेरिका,श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से यहाँ आती हैं.
‘सौक अल-जुबैल’ परिसर के बाहर ७५० कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है.एटीएम की सुविधा भी है और पूरा परिसर चौबीस घंटे सीसी कैमरों की निगरानी तले रहता है.परिसर की ऊपरली मंजिल पर ‘सौक अल-जुबैल’ का प्रशासनिक ऑफिस स्थित है


No comments:

Post a Comment