वार-मूवी ‘ऑय इन द स्काई’(Eye in the Sky)
बहुत दिनों बाद एक अच्छी वार-मूवी ‘ऑय इन द स्काई’(Eye in the Sky) देखने को मिली.मूवी २०१५ में रिलीज़ हुयी है. यह मूवी नैरोबी(केन्या) में अल-शबाब नाम के अतिवादी संगठन से जुड़े आतंकियों को पकड़ने/ खत्म करने के लिए एक अत्याधुनिक मिलिट्री ऑपरेशन पर आधारित है.२०१४ में साउथ अफ्रीका में बनी इस फिल्म में युद्ध, राजनीति और नैतिकता के बीच परस्पर संघर्ष को बखूबी चित्रित किया गया है.’अल-शबाब’ ठिकाने के नजदीक ही रोटियां बेचने वाली एक मासूम केन्याई बालिका को ड्रोन हमले की प्राणघातक मार से बचाने के लिए पूरे ऑपरेशन मिशन को कैसे-कैसे अपनी योजनायें बदलनी पडती हैं,यह इस फिल्म का एक अत्यंत ‘संवेदनशील’ और जिज्ञासा-भरा पहलू है.
मूवी के अंत में ऑपरेशन के मुख्य-कमांडर का एक राजनीतिज्ञ को कहा गया यह कथन कि “सिपाही से कभी भी यह मत कहें कि वह युद्ध की भयंकरता को नहीं समझता” इस बात को दर्शाता है कि एक सिपाही के दिल में भी मानवीयता/संवेदनशीलता कूटकूट कर भरी रहती है. मूवी देखने लायक है.
No comments:
Post a Comment