Friday, June 17, 2016

शारजाह में पुस्तक विमोचन


पुस्तक विमोचन 


आज सायं शारजाह में जोधपुर निवासिनी श्रीमती शान्ति व्यास की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक "प्रगति की ओर" पर हुए एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने का सुअवसर मिला।पुस्तक श्रीमती व्यास के उन अनुभवों पर आधारित है जो एक अध्यापिका के तौर पर उन्हें जोधपुर स्थित प्रख्यात शिक्षण संस्था 'बाल निकेतन' में प्राप्त हुए हैं।श्रीमती व्यास ने पुस्तक के कुछ अंश पढ़कर सुनाये।प्रार्थना,प्रयास और संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित श्रीमती व्यास के अनुभव, सचमुच, उनकी दृढ इच्छा शक्ति के परिचायक हैं।कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखिका पूर्णिमा वर्मन के अलावा कुलभूषण व्यास,प्रवीण सक्सेना,संतोष कुमार,हंसा रैना,मीनाक्षी आदि कई लेखक-लेखिकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट अलग से प्रसारित होगी





No comments:

Post a Comment