दुबई में प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर-परिसर में लिये गए कुछ चित्र
बहुत कम लोग जानते होंगे कि दुबई में प्रभु श्रीनाथजी का मंदिर अभी हाल ही में बना है.कहने की आवश्यकता नहीं कि श्रीनाथजीके साथ हमारी बड़ी ही भावपूर्ण/बहुमूल्य स्मृतियाँ जुड़ी हुयी हैं.अपने जीवन के बेशकीमती दस वर्ष (१९६७ से लेकर १९७७ तक)हम ने नाथद्वारा(उदयपुर) में बिताये हैं.मैं कॉलेज में था और श्रीमतीजी वहां के सरकारी स्कूल में पढ़ाती थीं.आज मैं(थोडा-बहुत) जो कुछ भी हूँ, इसे मैं प्रभु श्रीनाथजी की महती कृपा मानता हूँ.मंदिर परिसर के बाहर लिए गए कुछ चित्र पोस्ट कर रहा हूँ.
No comments:
Post a Comment