दुबई स्थित विश्व का सब से बड़ा माल "दुबई माल"I एक से बढ़ कर एक शौपिंग कोम्प्लेक्स:हीरे-जवाहरात,सोने-चांदी,इलेक्ट्रॉनिक्स,सूट-बूट,साज़-श्रृंगार,ऐश्वर्य-वैभव,खाने-पीने की आधुनिकतम सुविधाओं और रंगीनियों से सुसज्जित लकदक करती दुकानें आदि-आदि।जैसे धरती पर उतरा एक अलग ही कोई चमकदार नक्षत्र/उपग्रह हो या फिर कोई अप्सरालोक!!
No comments:
Post a Comment