Friday, June 17, 2016

दुबई माल




शानशौकत,चमक-दमक,ऐश-इशरत और नफासत वाला शहर दुबई अपनी ऊंची-ऊंची इमारतों,भव्य मालों,शानदार होटल-रेस्तारातों और खुली-चौड़ी-साफ़-सुथरी सडकों के लिए दुनिया-भर में जाना जाता है.यों तो इस शहर में देखने के लिए बहुत-कुछ है मगर ‘दुबई माल’ की अपनी एक अलग ही माया-महिमा और पहचान है. पिछली बार दुबई स्थित विश्व की सब से ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को पूरा देख नहीं पाया था.इस बार ऐसा सम्भव हो पाया.दुनिया के सब से बड़े कहे जाने वाले शोपिंग-माल ‘दुबई माल’ की आगोश में खड़ी यह भव्य इमारत 829.84 मीटर ऊंची है. विश्व की सबसे तेज़ गति से चलने वाली लिफ्ट इसमें लगी हई है.१६० मंजिलों वाली इस शानदार इमारत में रिहाइशी अपार्टमेंट,ऑफिस और होटल आदि बने हुए हैं. दुबई माल में दुनिया का सबसे बड़ा एक्वेरियम भी है. इसमें समुद्र में रहने वाले करीब 33000 जीव-जंतुओं को रखा गया है .सुनते हैं इसे बनाने में करीब 12बिलियन डालर का खर्च आया था . बुर्ज खलीफा से सटे दुबई माल की खूबसूरती को इसमें बने कृत्रिम वाटर- फाल ने चार चाँद लगा दिए हैं.माल में ही स्केटिंग के लिए एक शानदार आइस रिंक,फूडकोर्ट्,अंडरवाटर ज़ू आदि बने हुए हैं. हर शाम बुर्ज खलीफा इमारत के ठीक नीचे बने सरोवर में गीत-संगीत-प्रकाश से मिश्रित लगभग पंद्रह-बीस मिनेट का एक नयनाभिराम शो होता है जिसकी मनोहारी छटा और दृश्यावली देख सचमुच दांतों तले उँगली दबानी पडती है.यह अनोखा और सुन्दरतम नजारा बोट/नौका-विहार द्वारा या फिर दूर से देखा जा सकता है.इस अन्यतम नजारे को देखने के लिए दुनिया-भर से आये अपार सैलानियों की भीड़ यहाँ पर देखी जा सकती है.




No comments:

Post a Comment